भोजपुर: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. इसके कारण गरीब, असहाय और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. उनके सामने खाने-पीने का संकट आन पड़ी है. ऐसे में जिले के पीरे इलाके में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया.
जिले के ओझवलिया मोड़ और नहर के किनारे बसे घरों में 35 जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री का वितरण किया गया. इस राहत कार्य में पीरो नगर कार्यवाह अभिषेक कुमार, आत्मीय स्वयंसेवक बंधु राजू केशरी, मोहन प्रसाद, निशांत केशरी, भोला केशरी, विकास गुप्ता सहित कई लोग शामिल रहे.
राशन की कालाबाजारी से बढ़ी परेशानी
बता दें कि लॉकडाउन का सबसे अधिक मार गरीब और मजदूरों को झेलनी पड़ रही है. सरकार की तरफ से उन्हें मदद जरूर पहुंचाई जा रही है. लेकिन. डीलरों की ओर से कालाबाजारी किए जाने की शिकायतें भी प्रशासन को मिल रही है. ऐसे में गरीबों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं, जो कि सराहनीय है.