ETV Bharat / state

भोजपुर में सड़क हादसा.. बोलेरो-ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 4 घायल

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 2:14 PM IST

भोजपुर में सड़क हादसा (Road Accident In Bhojpur) हो गया है. बोलेरे और ऑटो में हुई टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

सड़क हादसे में चार की मौत
भोजपुर में सड़क हादसा

भोजपुर: बिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Bihar) की घटना लगातार हो रही है. भोजपुर जिले के जगदीशपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident In Bhojpur) हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत (Three Killed In Road Accident) हो गई, जबकि करीब 6 लोग घायल बताए जा रहा हैं. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, शव की पहचान में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना इलाके के धुसियां कला निवासी ललन भगत अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ससुराल भोजपुर जिले के जगदीशपुर इलाके के बभनियांव गांव गये थे. जहां से मंगलवार की सुबह सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे.

इसी दौरान आरा-मोहनिया एनएच-30 पर इसाढ़ी बजार और विमवां मठिया के बीच सामने से आ रही बोलेरो और ऑटो की टक्कर (Bolero And Auto Collision) हो गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल जगदीशपुर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने तीन लोगों को आरा रेफर कर दिया.

तीनों मृतक की पहचान भोजपुर के बभनियांव निवासी 55 वर्षीय हीरा लाल भगत, रोहतास के धुसियां कलां निवासी 35 वर्षीय ललन भगत और उनका 8 वर्षीय बेटा पुरुषोत्तम भगत शामिल है. तीनों मृतक रिश्ते में बाप, बेटा और ससुर बताए जा रहे हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

वहीं घायलों में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घुसियां गांव निवासी और मृतक ललन भगत की पत्नी पूनम देवी, 11 वर्षीया पुत्री पम्मी कुमारी, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी ऑटो चालक महेंद्र राम का पुत्र रविंदर राम, पटना जिला के खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर लखनी बिगहा गांव निवासी तेतरी देवी, उसकी पुत्री नैना कुमारी और देवर पंकज कुमार है. सभी घायल एक ही परिवार के हैं.

ये भी पढ़ें:रोहतास में NH 2 पर अनियंत्रित होकर पलटा धान लदा ट्रक, दबकर नगरपरिषद कर्मी की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Bihar) की घटना लगातार हो रही है. भोजपुर जिले के जगदीशपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident In Bhojpur) हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत (Three Killed In Road Accident) हो गई, जबकि करीब 6 लोग घायल बताए जा रहा हैं. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, शव की पहचान में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना इलाके के धुसियां कला निवासी ललन भगत अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ससुराल भोजपुर जिले के जगदीशपुर इलाके के बभनियांव गांव गये थे. जहां से मंगलवार की सुबह सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे.

इसी दौरान आरा-मोहनिया एनएच-30 पर इसाढ़ी बजार और विमवां मठिया के बीच सामने से आ रही बोलेरो और ऑटो की टक्कर (Bolero And Auto Collision) हो गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल जगदीशपुर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने तीन लोगों को आरा रेफर कर दिया.

तीनों मृतक की पहचान भोजपुर के बभनियांव निवासी 55 वर्षीय हीरा लाल भगत, रोहतास के धुसियां कलां निवासी 35 वर्षीय ललन भगत और उनका 8 वर्षीय बेटा पुरुषोत्तम भगत शामिल है. तीनों मृतक रिश्ते में बाप, बेटा और ससुर बताए जा रहे हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

वहीं घायलों में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घुसियां गांव निवासी और मृतक ललन भगत की पत्नी पूनम देवी, 11 वर्षीया पुत्री पम्मी कुमारी, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी ऑटो चालक महेंद्र राम का पुत्र रविंदर राम, पटना जिला के खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर लखनी बिगहा गांव निवासी तेतरी देवी, उसकी पुत्री नैना कुमारी और देवर पंकज कुमार है. सभी घायल एक ही परिवार के हैं.

ये भी पढ़ें:रोहतास में NH 2 पर अनियंत्रित होकर पलटा धान लदा ट्रक, दबकर नगरपरिषद कर्मी की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 7, 2021, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.