भोजपुर: जिले में एक सड़क दुर्घटना तीन लोगों की मौत और छह लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की घटना सामने आई है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आरा मोहनिया पथ का है. बताया जा रहा है कि बभनियाव गांव के पास एक पिकअप वैन और ऑटो में सीधे भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही छह लोग गंभीर रूप घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पातल में चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
जगदीशपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन और ऑटो के सीधे भिड़ंत में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, वाहनों को जब्त कर लिया गया है और पिकअप वैन के ड्राइवर की तलाश की जा रही है.