भोजपुर: केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह सीआरपीएफ के शहीद जवान रमेश रंजन के परिजनों से मुलाकात की. शहीद के घर पहुंचे आरके सिंह ने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. वहीं, उन्होंने रमेश रंजन के चित्र पर श्रद्धांजलि दी.
श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए भोजपुर के लाल सीआरपीएफ जवान रमेश रंजन गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. शुक्रवार को सांसद आरके सिंह उनके पैतृक गांव जगदीशपुर के देव टोला पहुंचे. सांसद ने शहीद के परिजनों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही हर संभव मदद करने की बात कही. शहीद रमेश को बहादुर जवान बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए गैलेंटरी अवॉर्ड की सिफारिश करूंगा.
परिजनों ने की समाधि स्थल बनाने की मांग
आतंकी हमला बढ़ जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद आतंकी हमलों में कमी आई है. साथ ही शहीद के परिजनों की ओर से शहीद के नाम पर तोरण द्वार, समाधि स्थल बनाने की मांग पर उन्होंने विचार करने की बात कही है. सांसद आरके सिंह ने शहीद रमेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें- शहीद रमेश रंजन की शहादत पर भोजपुर ने किया नमन