भोजपुर: जिले के बड़हरा प्रखंड में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे पूरे क्षेत्र में संकट गहरा गया है. प्रखंड के कई गांवों में गंगा का पानी सड़क पर आ गया है. इससे लोगो की परेशानियां बढ़ गई है.
ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल
बीते साल ही गंगा के रौद्र रूप धारण करने पर गांव के कई लोगों के मकान और जमीन नदी की आगोश में समा चुके है. इस वजह से गंगा किनारे बसे ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है.
लोगों को हो रही आवागमन में काफी परेशानी
बाढ़ का पानी इतना फैल चुका है कि बड़हरा क्षेत्र के लौहर, बखोरापुर, नेकनाम टोला के मुख्य पथ के ऊपर गंगा का पानी तेजी से बढ़ने लगा है. इसके कारण उस मार्ग पर चलने वाले लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
गंगा डेंजर लेवल से अभी 30 सेंटीमीटर नीचे
हालांकि बड़हरा में गंगा नदी डेंजर लेवल से अभी 30 सेंटीमीटर नीचे है. हालांकि पानी की रफ्तार देखने से ऐसा लग रहा है कि पानी काफी कम समय में डेंजर लेवल को पार कर जाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा के जलस्तर में दो-तीन दिन से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बाढ़ का पानी सड़कों पर बहने लगा है. आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं.
'हो रही नाव की व्यवस्था'
लोगों का कहना है कि इन हालातों में भी अब तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई देखने नहीं आया है. 2016 में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित कई लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. हालांकि सीओ ने बताया कि हम बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभी कुछ सड़कों पर पानी चढ़ा है नाव की व्यवस्था की जा रही है.