भोजपुर: आरा-सलेमपुर सड़क मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अल हाफिज कॉलेज के पास रविवार की शाम पिकअप की चपेट में आने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई. स्थानीय लोग उसे उठाकर सदर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल
वहीं, सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. मिली जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के एम पी बाग निवासी चन्देश्वर प्रसाद का पुत्र गौतम प्रसाद बताया गया. लोगों ने बताया कि वो रिक्शा खींचकर अपनी जीविका चलाता था.
सूचना पर पहुंची पुलिस
बता दें कि गौतम प्रसाद गृह कार्य के संबंध में सारंगपुर गया था. इसी क्रम में शाम को पैदल वापस घर लौटने के दौरान पिकअप की चपेट में आ गया. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने आनन-फानन में शव को आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.