ETV Bharat / state

न्यायिक सेवा परीक्षा में 31वां रैंक लाकर भोजपुर की बेटी बनेगी जज - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा (Judicial Service Exam 2022) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में कई अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. आरा में कार्यरत एक बैंककर्मी की होनहार बेटी रिचा भारद्वाज ने 31वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.

भोजपुर की रिचा भारद्वाज ने पास की न्यायिक सेवा परीक्षा
भोजपुर की रिचा भारद्वाज ने पास की न्यायिक सेवा परीक्षा
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 7:43 PM IST

भोजपुर: आरा के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत आलोक कुमार पाण्डेय की बेटी रिचा भारद्वाज (Richa Bhardwaj Of Bhojpur Becomes Judge) अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत पहले अटेम्प्ट में ही न्यायिक सेवा परीक्षा में 36वां रैंक हासिल किया है. जिसके बाद से ही रिचा के परिवार और उनके रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई. रिचा भारद्वाज का पूरा परिवार आरा शहर के मदनजी के हाता मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है. वे मूल रूप से पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें: BPSC Result 2022 : दरभंगा में तीन भाई-बहन बनेंगे जज, न्यायिक सेवा परीक्षा में पायी सफलता

पहली बार में ही परीक्षा पास की: रिचा भारद्वाज की पांचवीं तक की प्रारंभिक शिक्षा आरा के जीन पॉल स्कूल से हुई. इसके बाद वह बनस्थली राजस्थान में हायर सेकेंडरी एजुकेशन की शिक्षा के साथ एलएलबी की परीक्षा पास की. रिचा ने एलएलएम की पढ़ाई एमईटी यूनिवर्सिटी नोएडा से की और पहली ही बार में बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में शामिल होकर सफलता की बुलंदियों को छू लिया.

अपने गुरु को दी सफलता का श्रेय: ईटीवी भारत की टीम ने जब रिचा भारद्वाज से उनकी इस कामयाबी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके इस सफलता में परिवार, गुरुजी और वो हर इंसान का योगदान है. इसके अलावा रिचा ने न्यायपालिका से महिलाओं को अधिकार और उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में भरपूर प्रयास करने की बात कही.

वहीं बेटी की इस सफलता से गदगद मां शीला पांडेय ने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद बेटी ने परिवार का मान बढ़ाया है. बिहार 31 वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही रिचा भारद्वाज के घर पर आसपास के लोगों और रिश्तेदारों के बधाई देने का तांता लगा हुआ है. जिससे परिवार के सभी लोग काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ेंः मिलिए भावना नंदा से, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में बनीं टॉपर

इंटरव्यू में शामिल हुए 688 अभ्यर्थी: 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के मेंस परीक्षा पास करने के बाद सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 22 अगस्त से 6 सितंबर 2022 तक हुआ. आयोग के सचिव अमरेंद्र कुमार के अनुसार मुख्य परीक्षा में 688 उम्मीदवार सफल हुए थे. जिसमें 278 उम्मीदवार को इंटरव्यू में न्यूनतम योग्यता के लिए 35 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त हुए. जिसके कारण उन्हें मेधा सूची में शामिल नहीं किया गया. सचिव ने बताया कि परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जहां रौल नंबर और जन्म की तारीख डालकर रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है.

भोजपुर: आरा के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत आलोक कुमार पाण्डेय की बेटी रिचा भारद्वाज (Richa Bhardwaj Of Bhojpur Becomes Judge) अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत पहले अटेम्प्ट में ही न्यायिक सेवा परीक्षा में 36वां रैंक हासिल किया है. जिसके बाद से ही रिचा के परिवार और उनके रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई. रिचा भारद्वाज का पूरा परिवार आरा शहर के मदनजी के हाता मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है. वे मूल रूप से पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें: BPSC Result 2022 : दरभंगा में तीन भाई-बहन बनेंगे जज, न्यायिक सेवा परीक्षा में पायी सफलता

पहली बार में ही परीक्षा पास की: रिचा भारद्वाज की पांचवीं तक की प्रारंभिक शिक्षा आरा के जीन पॉल स्कूल से हुई. इसके बाद वह बनस्थली राजस्थान में हायर सेकेंडरी एजुकेशन की शिक्षा के साथ एलएलबी की परीक्षा पास की. रिचा ने एलएलएम की पढ़ाई एमईटी यूनिवर्सिटी नोएडा से की और पहली ही बार में बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में शामिल होकर सफलता की बुलंदियों को छू लिया.

अपने गुरु को दी सफलता का श्रेय: ईटीवी भारत की टीम ने जब रिचा भारद्वाज से उनकी इस कामयाबी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके इस सफलता में परिवार, गुरुजी और वो हर इंसान का योगदान है. इसके अलावा रिचा ने न्यायपालिका से महिलाओं को अधिकार और उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में भरपूर प्रयास करने की बात कही.

वहीं बेटी की इस सफलता से गदगद मां शीला पांडेय ने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद बेटी ने परिवार का मान बढ़ाया है. बिहार 31 वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही रिचा भारद्वाज के घर पर आसपास के लोगों और रिश्तेदारों के बधाई देने का तांता लगा हुआ है. जिससे परिवार के सभी लोग काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ेंः मिलिए भावना नंदा से, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में बनीं टॉपर

इंटरव्यू में शामिल हुए 688 अभ्यर्थी: 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के मेंस परीक्षा पास करने के बाद सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 22 अगस्त से 6 सितंबर 2022 तक हुआ. आयोग के सचिव अमरेंद्र कुमार के अनुसार मुख्य परीक्षा में 688 उम्मीदवार सफल हुए थे. जिसमें 278 उम्मीदवार को इंटरव्यू में न्यूनतम योग्यता के लिए 35 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त हुए. जिसके कारण उन्हें मेधा सूची में शामिल नहीं किया गया. सचिव ने बताया कि परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जहां रौल नंबर और जन्म की तारीख डालकर रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.