भोजपुर: मौसम में आए बदलाव की वजह से लोगों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में बुधवार की रात हुई बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है. वहीं, लोगों को बारिश की वजह से बढ़ी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. देर रात हुई बारिश ने भोजपुर में कनकनी बढ़ा दी है.
मौसम में अचानक आया बदलाव
बारिश की वजह से मौसम ने अचानक करवट बदला और ठंड बढ़ गई. सड़क पर लोग अपने गाड़ियों के हेडलाइट जलाकर बाइक चलाते नजर आए. घने कोहरे की वजह से सड़क पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए. लोग कूट, लकड़ी जलाकर ठंड से बचते नजर आए.
'गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकलें'
बता दें कि भोजपुर में गुरुवार को तापमान 11 डिग्री रहा. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए लोग दिनभर अलाव और कंबल का सहारा लेते रहे. वहीं, चिकित्साधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि जिस तरह ठंड में उतार-चढ़ाव हो रहा है. इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े पहनकर ही निकलें. साथ ही बीमार होने पर बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी दवा न लें.