भोजपुरः बिहार के आरा में पंच की हत्या (murder in arah) कर दी गई. जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसावल गांव का बताया गया है. मृतक की पहचान बृजभान शाह(45) के रूप में हुई है, जो गोठूला पंचायत का पंच भी था. पंच का शव गांव में ही गेहूं के खेत से बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Jamui News : वो दीवार फांदकर आया, KISS करके चला गया.. अब ढूंढ रही है पुलिस
मृतक की दो शादी थीः जानकारी के अनुसार बृजभान शाह की दो शादी थी. पहली पत्नी से एक पुत्र और चार पुत्री है. दूसरी पत्नी से दो बेटे हैं. दूसरी पत्नी के बड़े बेटे सूरज पर हत्या का आरोप लगाया गया है. मृत व्यक्ति के साला विश्वजीत गुप्ता ने बताया कि कल देर रात मेरे जीजा गांव ही एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां से लापता हो गए थे. आज जब गांव के लोगों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी तो गांव के स्कूल में खून बिखरा पड़ा था. खून से सना हुआ पत्थर भी बरामद हुआ. आसपास तलाशी लेने पर खेत में शव मिला.
आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तारः शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मुफ्फसिल थाना की टीम भूसौला गांव के घटनास्थल पर पहुंचकर शव के पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में दूसरी पत्नी के बड़े बेटे सूरज पर हत्या का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों के अनुसार जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
"एक व्यक्ति की हत्या की जानकारी मिली है. शव बरामद किया गया है. हत्या के कारण क्या हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामला जमीन से जुड़ा हुआ है, इसकी सूचना मिली है. मृत व्यक्ति का जमीन का विवाद चला रहा था. हो सकता है कि उसी में इस घटना को अंजाम दिया गया हो. परिजनों द्वारा केस दर्ज कराया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है." -प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर