भोजपुरः बिहार के आरा में सड़क हादसे (Road Accident In Arrah) में एक की मौत हो गई. घटना जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन स्थित बबुरा नया सबलपुर यमुना ईंट भट्टा के पास की है. इस घटना में मृतक का पुत्र गंभीर रूप से जख्मी है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बुधवार की शाम बालू लोड ट्रक ने होम्योपैथी चिकित्सक और उनके बेटे को कुचल डाला, जिसमें पिता की मौत हो गई. पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Patna: बेकाबू ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, बाइक को घसीटता ले गया ट्रक
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः मृतक की पहचान सबलपुर निवासी जय शंकर पाण्डेय (52) के रूप में हुई है. जय शंकर पेशे से होम्योपैथी चिकित्सक थे. फिलहाल में बड़हरा प्रखंड के बिसनपुर पंचायत के पंच भी है. इस दुर्घटना में मृतक का बेटा चुन्नू पांडेय बुरी तरह से जख्मी है. जो हाल फिलहाल में मैट्रिक का परीक्षा दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित होकर आरा-छपरा फोरलेन को जाम कर प्रदर्शन किया.
घायल पुत्र का चल रहा इलाजः सड़क जाम की सूचना पर बड़हरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. सबलपुर गांव निवासी जय शंकर पाण्डेय अपने पुत्र चुन्नू पांडे के साथ खेत से पैदल अपने घर जा रहे थे. इसी बीच बबुरा फोरलेन पर अज्ञात बालू लोड ट्रक ने दुसरे गाड़ी से ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही जय शंकर पाण्डेय की मौत हो गई. बेटा चुन्नू पांडेय घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.