भोजपुर: तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी के लिए नया कानून बनाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन (ऐपवा) ने महिला दिवस पर विरोध मार्च निकाला. इस दौरान किसानों के समर्थन में जमकर नारेबारी की गई है. साथ ही महिला संगठन ने सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
"हम सब ने और देश के किसानों ने मिलकर एक नए भारत के निर्माण, बेहतर भारत बनाने और किसानों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए मोदी सरकार को वोट दिए थे. लेकिन यह सरकार आज किसानों के खिलाफ, बेरोजगार छात्रों और महिलाओं के खिलाफ कानून पारित कर जिंदगी को नर्क बना दिया है."- सीता देवी, प्रखंड सचिव, ऐपवा
किसानों को किया जा रहा परेशान
इसके अलावा सीता देवी ने कहा कि हम सब ने काफी सोच-विचार कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुना था. ताकि वो देश का चौकीदार बन कर हम सब की सुरक्षा करेंगे और हमारी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे. लेकिन यह सरकार किसानों के खिलाफ कानून बना कर उसे परेशान कर रही है. किसान इस कड़ाके की ठंड में अपनी बात कहने के लिए सड़कों पर हैं.