भोजपुर: देश में सीएए और एनआरसी का विरोध जारी है. इस क्रम में जगदीशपुर किला मैदान से सीएए और एनआरसी के खिलाफ हजारों की संख्या में लोगों ने विरोध मार्च निकाला.
लोगों ने जताया विरोध
विरोध मार्च वीर कुंवर सिंह किला मैदान से निकलकर मंगरी चौक सदर बाजार, कोतवाली होते हुए हाई स्कूल मैदान में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. उपस्थित लोगों ने एनसीआर और सीएए का जमकर विरोध किया. लोगों ने इसे देश विरोधी कानून बताया. विरोध मार्च में शामिल लोगों ने बताया कि यह अमित शाह और नरेंद्र मोदी की सोची-समझी रणनीति है.
कई नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में माले नेता राजू यादव, रालोसपा नेता संजय मेहता, राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, बाबूदिन मंसूरी, शहजादा खा, माले नेता अजीत कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन में उपस्थित लोगों ने जगदीशपुर के देव टोला में शहीद हुए रमेश रंजन की याद में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें- बक्सर: वित्तीय अनियमितता के आरोप में मुखिया बर्खास्त, ग्रामीणों में आक्रोश