ETV Bharat / state

Bhojour News: आरा सदर अस्पताल में इलाजरत कैदी की मौत, पुलिस पर लगा पीट-पीटकर हत्या का आरोप - आरा सदर अस्पताल

आरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाजरत एक कैदी की मौत हो गई. वहीं, शव देखने के बाद परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. दरअसल मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं.

कैदी वार्ड में इलाजरत कैदी की हुई मौत
कैदी वार्ड में इलाजरत कैदी की हुई मौत
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:45 AM IST

आराः बिहार के आरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाजरत एक कैदी की मौत हो गई. कैदी के शरीर पर कई गम्भीर जख्म के निशान पाए गए है. परिजनों ने जेल पुलिस पर लापरवाही का गम्भीर आरोप लगाया गया है. मृत कैदी के परिजनों का कहना है कि एक दिन पहले जब ये आया था बिल्कुक ठीक था फिर कैदी वार्ड में इसका सर और हाथ कैसे फटा.

ये भी पढ़ेंः Bhojpur News: जैन कॉलेज के दो छात्रों को स्थानीय युवकों ने लाठी-डंडे से पीटा, CCTV फुटेज आया सामने

शराब के नशे में पकड़ा गया था कैदीः दरसल गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली गांव निवासी अलख यादव के पुत्र मुन्ना यादव की सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मृत विचाराधीन कैदी को गजराजगंज ओपी की पुलिस ने 16 अप्रैल को शराब के नशे में हंगामा करते हुए पकड़ा था. जिसके बाद उसकी तबियत थोड़ी खराब थी तो पुलिस इलाज करा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में शिफ्ट करा दी थी लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई.

अस्पताल के कैदी वार्ड में था भर्तीः मृत विचाराधीन कैदी के चाचा हजारी यादव ने बताया कि रविवार को मुन्ना यादव को शराब पीने के जुर्म में पुलिस गिरफ्तार कर लाई थी. कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा जा रहा था लेकिन मुन्ना यादव की तबियत ठीक नहीं थी जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भेज दिया गया था. जहां कैदी वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा था. इसी बीच मंगलवार की सुबह अस्पताल से फोन गया कि मुन्ना यादव की मौत हो गई है.

"सूचना के बाद जब हमलोग अस्पताल पहुंचे तो उसके शव को देखा, जिस पर कई जगह चोट के निशान है. सिर फूटा हुआ है. हाथ की उंगली कटी हुई है और भी जगह कटे के निशान है. जिस समय पुलिस मुन्ना को पकड़ कर लाई थी, उस समय कुछ ऐसा नहीं था और वह बिलकुल स्वस्थ था"- हजारी यादव, मृतक के चाचा

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः वहीं, शव देखने के बाद हजारी यादव के साथ आए परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग की है. गजराजगंज ओपी के थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि रविवार की शाम को डायल 112 की गाड़ी शराब पीने के आरोप में मुन्ना को थाना पर लाई थी. साथ में उसके परिजन भी थे. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सोमवार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया था. जहां उसकी तबियत खराब हो गई. इस दौरान सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई. शव का पोस्टमॉर्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कारण पता चल पाएगा‌.

"मुन्ना यादव ने शराब पी रखी थी. डायल 112 की गाड़ी उसे पकड़ कर थाने लाई थी. जेल भेजे जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई इसके बाद उसे सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी"- थानाध्यक्ष, गजराजगंज ओपी

आराः बिहार के आरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाजरत एक कैदी की मौत हो गई. कैदी के शरीर पर कई गम्भीर जख्म के निशान पाए गए है. परिजनों ने जेल पुलिस पर लापरवाही का गम्भीर आरोप लगाया गया है. मृत कैदी के परिजनों का कहना है कि एक दिन पहले जब ये आया था बिल्कुक ठीक था फिर कैदी वार्ड में इसका सर और हाथ कैसे फटा.

ये भी पढ़ेंः Bhojpur News: जैन कॉलेज के दो छात्रों को स्थानीय युवकों ने लाठी-डंडे से पीटा, CCTV फुटेज आया सामने

शराब के नशे में पकड़ा गया था कैदीः दरसल गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली गांव निवासी अलख यादव के पुत्र मुन्ना यादव की सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मृत विचाराधीन कैदी को गजराजगंज ओपी की पुलिस ने 16 अप्रैल को शराब के नशे में हंगामा करते हुए पकड़ा था. जिसके बाद उसकी तबियत थोड़ी खराब थी तो पुलिस इलाज करा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में शिफ्ट करा दी थी लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई.

अस्पताल के कैदी वार्ड में था भर्तीः मृत विचाराधीन कैदी के चाचा हजारी यादव ने बताया कि रविवार को मुन्ना यादव को शराब पीने के जुर्म में पुलिस गिरफ्तार कर लाई थी. कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा जा रहा था लेकिन मुन्ना यादव की तबियत ठीक नहीं थी जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भेज दिया गया था. जहां कैदी वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा था. इसी बीच मंगलवार की सुबह अस्पताल से फोन गया कि मुन्ना यादव की मौत हो गई है.

"सूचना के बाद जब हमलोग अस्पताल पहुंचे तो उसके शव को देखा, जिस पर कई जगह चोट के निशान है. सिर फूटा हुआ है. हाथ की उंगली कटी हुई है और भी जगह कटे के निशान है. जिस समय पुलिस मुन्ना को पकड़ कर लाई थी, उस समय कुछ ऐसा नहीं था और वह बिलकुल स्वस्थ था"- हजारी यादव, मृतक के चाचा

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः वहीं, शव देखने के बाद हजारी यादव के साथ आए परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग की है. गजराजगंज ओपी के थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि रविवार की शाम को डायल 112 की गाड़ी शराब पीने के आरोप में मुन्ना को थाना पर लाई थी. साथ में उसके परिजन भी थे. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सोमवार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया था. जहां उसकी तबियत खराब हो गई. इस दौरान सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई. शव का पोस्टमॉर्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कारण पता चल पाएगा‌.

"मुन्ना यादव ने शराब पी रखी थी. डायल 112 की गाड़ी उसे पकड़ कर थाने लाई थी. जेल भेजे जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई इसके बाद उसे सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी"- थानाध्यक्ष, गजराजगंज ओपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.