भोजपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकस है. पहली बार कोरोना काल में छठ का त्योहार मनाया जाएगा. नगर पंचायत कोइलवर द्वारा छठ घाट की साफ सफाई का कार्य भी शुरू कर दी गई है. छठ के अवसर पर व्रतियों और आम लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो और कोविड संक्रमण को देखते हुए जिले के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का आदेश जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है.
जागरुकता पर जोर
भोजपुर जिला प्रशासन ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोगों से अपील की है कि अगर सम्भव हो तो लोग अपने घरों में ही छठ पूजा करें. छठ महापर्व के आयोजन के दौरान मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन करने की भी सलाह दी गई है.
छठ घाट की साफ-सफाई का दिया निर्देश
छठ पर्व में अर्घ्य देने के दौरान आने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम, पुलिस प्रशासन को भी सक्रिय रहने का निर्देश दिया है. तलाब में अर्घ्य देने दौरान छठव्रती और अन्य लोग डुबकी ना लगा पाएं. इसके लिए नदी, तालाबों व पोखरों को चिन्हित करते हुए बारकेटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि इस वर्ष 20 नवंबर की शाम छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे. जबकि 21 नवंबर की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. हर साल की भांति इस साल भी जिले के कोइलवर सोन नदी के घाटों की साफ सफाई करने में नगर पंचायत लगा हुआ है.