भोजपुर : जिले के बिहिया नगर के साहेब टोला स्थित पोल्ट्री फार्म में भीषण आग लग गई. इस आगलगी से फार्म में लगभग 500 चूजे, मुर्गियों का दाना सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हादसे के बाद इलके में अफरा-तफरी मची रही. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पोल्ट्री में लगी आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. पोल्ट्री फार्म बिहिया नगर निवासी संजीव कुमार उर्फ रामदयाल जायसवाल का बताया जा रहा है. फार्म में रखे 80 बोरे दाने की वजह से आग ने और रौद्र रूप ले लिया. संजीव की मानें, तो 6 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, फार्म में मौजूद मुर्गे जलकर राख हो गए हैं.
पहले लगी मामूली आग
स्थानीय लोगों की मानें तो पहले मामूली से आग लगी. इसे बुझाने का प्रयास किया गया. देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया. इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फार्म में लगी आग से पूरे इलाके में धुंए की चादर फैल गई.