भोजपुर: जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बरुणा गांव के बधार में एक युवक की शव मिलते ही सनसनी फैल गई. शव की पहचान थाना क्षेत्र के ओसाई गांव निवासी सूर्यनाथ गोस्वामी के 22 वर्षीय बेटे राहुल गोस्वामी के रूप में की गई. बताया जाता है कि मृतक मजदूरी का काम करता था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय बिहिया थाने की पुलिस और रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
खेत में मिला शव
परिजनों ने बताया कि मृतक बुधवार की रात घर से खाना खाकर बाहर निकला था. लेकिन रात भर घर पर नहीं आया. वहीं, गुरुवार की सुबह जब लोग गेंहू की कटनी करने गांव की तरफ गए तो गड्ढे में शव को देख सभी दंग रह गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक का शव मिलने की सूचना गांव में दी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के आस पास का जायजा लिया. वहीं, शव देखने से पता चल रहा था कि युवक हत्या की गई है. हत्या से पहले अपराधियो ने मारपीट कर हत्या को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार युवक के मुंह और गर्दन पर कटे का निशान पाया गया है. फिलहाल शव को बिहिया पुलिस अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बिहिया थानाध्यक्ष ने घटना के संबंध में बताया कि मृतक की हत्या रस्सी या गमछा से गला घोट कर किया गया प्रतीत हो रहा है. जिसका सही खुलासा पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद हीे हो सकेगा. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.