भोजपुर: कोइलवर पुलिस और खनन विभाग की टीम ने रविवार को बालू के अवैध उत्खनन और भंडारण के बड़े मामले का खुलासा किया है. कोइलवर थाना अंतर्गत सोन दियरा क्षेत्र से अवैध बालू का उत्खनन कर जमालपुर गांव में छिपाकर भंडारण किया गया था. इसको लेकर खनन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध रूप से जमा किए गए बालू के भंडार को जब्त किया है.
इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है. इस कारोबार में लिप्त सभी लोग भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने बताया कि बालू के अवैध उत्खनन और भंडारण की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई. हालांकि बालू माफिया पुलिस की पकड़ से बाहर है.
संयुक्त रूप से की गई छापेमारी
इस बाबत खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि जमालपुर में निजी जमीन पर कुछ बालू माफिया बालू का अवैध भंडारण कर रहे हैं. जिसके बाद हमने तत्काल पहल करते हुए कोइलवर पुलिस और जिला पुलिस बल के साथ मिलकर कार्रवाई की. इस दौरान अवैध रुप से जमा किए गए बालू को जब्त कर यहां से उठाकर टीबी सेनिटोरियम घाट के पास रखवाया जा रहा है.
संलिप्त लोगों की की जा रही पहचान
थाना प्रभारी पीके भास्कर ने बताया कि इस अवैध भंडारण में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. सभी पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं ब्रॉडसन कम्पनी के निदेशक कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन में लगे कारोबारियों ने सरकार और कम्पनी को करोड़ो के राजस्व का चुना लगाया है. इसकी सूचना ब्रॉडसन कम्पनी ने पूर्व में भी जिला प्रशासन को दी थी.
कई जगहों पर बालू का अवैध भंडारण जारी
बता दें कि, इस मामले में कोइलवर थाने में कई लोगों पर मामला भी दर्ज है. लेकिन आज तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है. इसके कारण इन कारोबारियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के जमालपुर, नारायणपुर, फुंहा, राजापुर सहित कई जगहों पर बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है. जिसकी शिकायत कम्पनी कर चुकी है.