ETV Bharat / state

भोजपुर: पीरो में सड़क-सुरक्षा को लेकर दिलायी गयी शपथ - Road Safety Month organized from 18 January to 17 February

सड़क दुर्घटना से लोगों को सचेत करने के लिए आमजनों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है. बिहार सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्व्यापी सड़क सुरक्षा माह के तहत कर्मियों और अधिकारियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई.

भोजपुर
सड़क- सुरक्षा को लेकर दिलायी गयी शपथ
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 2:05 PM IST

भोजपुर(पीरो): 18 जनवरी से 17 फरवरी तक पूरे बिहार में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर राष्ट्रव्यापी सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को सरकारी कर्मियों और अधिकारियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ें..दरभंगा: पेंटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा का संदेश

कई लोगों को दिलाई गई शपथ
इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी पीरो के कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, सीओ चंद्रशेखर सिंह, प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि अक्षय लाल चौधरी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पीयूष प्रताप सिंह, स्वच्छता कार्यक्रम के प्रखंड समन्वयक पुष्पांजलि शर्मा, उप प्रमुख अरूण कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन न चलाने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने और सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन खुद करने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक बनाने की शपथ ली.

ये भी पढ़ें..गोपालगंज: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सांसद और डीएम ने दिए कई निर्देश

सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान

पीरो बीड़ओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमाें को खुद पालन करने तथा दूसरों को पालन करने की शपथ ली. इस दौरान कहा कि वाहन चलाते समय हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे. अगर दोपहिया वाहन चला रहे हैं तो हेलमेट अवश्य पहनेंगे.

भोजपुर(पीरो): 18 जनवरी से 17 फरवरी तक पूरे बिहार में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर राष्ट्रव्यापी सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को सरकारी कर्मियों और अधिकारियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ें..दरभंगा: पेंटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा का संदेश

कई लोगों को दिलाई गई शपथ
इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी पीरो के कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, सीओ चंद्रशेखर सिंह, प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि अक्षय लाल चौधरी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पीयूष प्रताप सिंह, स्वच्छता कार्यक्रम के प्रखंड समन्वयक पुष्पांजलि शर्मा, उप प्रमुख अरूण कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन न चलाने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने और सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन खुद करने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक बनाने की शपथ ली.

ये भी पढ़ें..गोपालगंज: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सांसद और डीएम ने दिए कई निर्देश

सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान

पीरो बीड़ओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमाें को खुद पालन करने तथा दूसरों को पालन करने की शपथ ली. इस दौरान कहा कि वाहन चलाते समय हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे. अगर दोपहिया वाहन चला रहे हैं तो हेलमेट अवश्य पहनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.