ETV Bharat / state

आरा में पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार - भोजपुर एसपी संजय कुमार

भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के बरौली स्थित पेट्रोल पंप लूटकांड (Petrol pump Robbery In Bhojpur) का खुलासा हो गया है. सात में से चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Petrol pump robbery exposed in Bhojpur
Petrol pump robbery exposed in Bhojpur
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 1:48 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा (Crime In Arrah) में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 4 लुटेरों समेत 5 अपराधियों को गिरफ्तार (5 Criminals Arrested in Arrah) किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की रकम के साथ हथियार और गोलियां भी बरामद की है. दरअसल 5 अगस्त की रात पीरो के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बरौली पेट्रोल पंप से 7 की संख्या में दो बाइक से रहे लुटेरो ने पेट्रोल पंप कर्मियों से हथियार के बल पर 54000 रुपए लूट लिये थे. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने तहकीकात शुरू की और फिर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के साथ आगे की जांच करते हुए लूट में शामिल 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: आरा में शिवसेना जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, मौके से गोली और मैगजीन बरामद

कई थानों में संगीन मामले दर्ज: गिरफ्तार लुटेरों के नाम सहार के ननौर गांव निवासी सूरज कुमार, पवना थाना के पवना निवासी दीपक और सोनू कुमार सहित अगिआंव बाजार के अमहेता निवासी प्रीतम कुमार हैं, जिनके पास से पुलिस ने लूटीं गई रकम में से 15000 रुपए, 1 लूटा हुआ मोबाइल,5 मोबाइल,लूट में प्रयुक्त 1 बाइक,1 देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी संजय कुमार (Bhojpur SP Sanjay Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार सभी लुटेरों पर पहले से भी जिले के कई थानों में आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने सुबह 1 एकनाली बंदूक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

"ओपी की गश्ती गाड़ी ने आज सुबह उस समय पकड़ा ,जब वो दामोदरपुर से अपनी बंदूक लेकर कहीं जा रहा था. पुलिस ने उसके पास से पुलिस ने एकनाली बंदूक के अलावा 1 जिंदा कारतूस और 3 खोखा भी बरामद किए हैं. अपराधी संतोष राय पर भी पहले से बहोरणपुर ओपी में कई गंभीर मामले दर्ज हैं.फिलहाल भोजपुर पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है."- संजय कुमार सिंह, एसपी, भोजपुर

ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ेः 3270 आयुष चिकित्सकों की होगी बहाली, बंद पड़ें आयुर्वेद कॉलेज भी खुलेंगे: मंगल पांडे

भोजपुर: बिहार के आरा (Crime In Arrah) में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 4 लुटेरों समेत 5 अपराधियों को गिरफ्तार (5 Criminals Arrested in Arrah) किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की रकम के साथ हथियार और गोलियां भी बरामद की है. दरअसल 5 अगस्त की रात पीरो के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बरौली पेट्रोल पंप से 7 की संख्या में दो बाइक से रहे लुटेरो ने पेट्रोल पंप कर्मियों से हथियार के बल पर 54000 रुपए लूट लिये थे. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने तहकीकात शुरू की और फिर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के साथ आगे की जांच करते हुए लूट में शामिल 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: आरा में शिवसेना जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, मौके से गोली और मैगजीन बरामद

कई थानों में संगीन मामले दर्ज: गिरफ्तार लुटेरों के नाम सहार के ननौर गांव निवासी सूरज कुमार, पवना थाना के पवना निवासी दीपक और सोनू कुमार सहित अगिआंव बाजार के अमहेता निवासी प्रीतम कुमार हैं, जिनके पास से पुलिस ने लूटीं गई रकम में से 15000 रुपए, 1 लूटा हुआ मोबाइल,5 मोबाइल,लूट में प्रयुक्त 1 बाइक,1 देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी संजय कुमार (Bhojpur SP Sanjay Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार सभी लुटेरों पर पहले से भी जिले के कई थानों में आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने सुबह 1 एकनाली बंदूक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

"ओपी की गश्ती गाड़ी ने आज सुबह उस समय पकड़ा ,जब वो दामोदरपुर से अपनी बंदूक लेकर कहीं जा रहा था. पुलिस ने उसके पास से पुलिस ने एकनाली बंदूक के अलावा 1 जिंदा कारतूस और 3 खोखा भी बरामद किए हैं. अपराधी संतोष राय पर भी पहले से बहोरणपुर ओपी में कई गंभीर मामले दर्ज हैं.फिलहाल भोजपुर पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है."- संजय कुमार सिंह, एसपी, भोजपुर

ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ेः 3270 आयुष चिकित्सकों की होगी बहाली, बंद पड़ें आयुर्वेद कॉलेज भी खुलेंगे: मंगल पांडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.