आरा: टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने गंगा पुल को जाम कर दिया . वहीं मृतक की परिजनों ने मांग किया है कि जब तक मौके पर एसपी और आला अधिकारी आकर मांग पूरी नहीं करेंगे. तब तक सड़क पर वाहन परिचालन शुरू नहीं होने देंगे.
युवक की हत्या
जिले के भोजपुर टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत गौसगंज गांगी गोलंबर के समीप एजेंटी वसूलने के मामले में युवक की हत्या कर दी गई थी. इस बात से आक्रोशित नागरिक शनिवार की सुबह सड़क पर उतर गए. वहीं गौसगंज के समीप सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा है. इस दौरान सड़क पर उतरे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहें हैं.
गांव को लोगों ने की हत्या
इस सड़क जाम और हंगामा के कारण आरा-बड़हरा और आरा-सिन्हा पथ वाहनों का परिचालन अवरुद्ध हो गया. इस मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे हुए हैं. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस गिरफ्तारी को लेकर कल से कुछ नहीं कर रही है. अब तक एक जगह भी छापेमारी नहीं की गई है, जबकि मारने वाले हत्यारों में गांव के लोग भी शामिल हैं.