भोजपुर: पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित है. पुलिस लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंस पालन करने के लिए भी अपील कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भोजपुर के कायमनगर में भारी संख्या में लोग शाम होते ही सड़कों पर निकल जा रहे हैं. लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
इस संबंध में शिक्षक गोपाल सिंह ने कहा कि भोजपुर की जनता अभी कोरोना जैसे महामारी को गंभीरता से नहीं ले रही है. हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है. सब्जी खरीदने, दवा लेने के नाम पर कई लोग बेवजह बाजार में घूमते रहते हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें.
बढ़ सकता है लॉक डाउन
बता दें कि देश में बहुत तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस देखते हुए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया था. लेकिन अब कयास लगाया जा रहा है कि लॉक डाउन को बढ़ाया जा सकता है.