ETV Bharat / state

भोजपुर: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, पुलिस ने कहा लगाई जाएगी धारा 144 - coronavirus latest update

भोजपुर में लोग सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. सुबह होते ही फल खरीदने वाले फुटकर विक्रेताओं और लोगों की भीड़ सैकड़ों में जमा होने लगती है.

bhojpur
bhojpur
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 10:24 PM IST

भोजपुर: नगर पंचायत कोइलवर की सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ रही है. यहां पर आने वाले सब्जी व्यापारी से लेकर स्थानीय लोग एक दूसरे के पास खड़े होकर फल और सब्जियां खरीद रहे हैं. शहर के स्टेशन रोड़ स्थित सब्जी मंडी से लेकर कोइलवर चौक और प्रखण्ड के कायमनगर और जमालपुर सब्जी मंडी तक का यही हाल है. हालांकि पुलिस लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार एक्शन में है. इसके लिए पुलिस को कई बार बल का भी प्रयोग करना पड़ा है. फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन
पुलिस ने रविवार को जनसेवा को लेकर शहर के सभी किराना दुकानों पर राशन बिक्री का मूल्य तालिका चिपकाया. साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी कि राशन की बिक्री मूल्य तालिका से करना है नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. मंडी परिसर में सुबह जल्द ही सब्जी और फल खरीदने वाले फुटकर विक्रेताओं और लोगों की भीड़ सैकड़ों में जमा होने लगती है.

समय बढ़ने के साथ ही सब्जी खरीदने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जाती है. इस दौरान ये लोग बिल्कुल पास में खड़े रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसे में यदि कोई कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मंडी में आ जाए तो महामारी पूरे शहर में फैलने में जरा भी देर नहीं लगेगी.

bhojpur
सब्जी मंडी में लगी लोगों की भीड़

लॉक डाउन को लेकर एक्शन में पुलिस
पुलिस प्रशासन की तमाम अपील और सख्ती के बावजूद भी लोग डिस्टेंस पर रहकर सब्जी और फल खरीदने के लिए तैयार नहीं हैं. पुलिस लगातार लॉक डाउन को लेकर एक्शन में है. कई बार तो पुलिस ने लाठियां भी चटकाई. फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है. इधर पुलिस ने रविवार को सभी किराना दुकानों पर सामान का रेट चाट चिपकाया है. साथ ही दुकानदार को हिदायत दी है कि इस चाट से हटकर अगर समान बिक्री की शिकायत मिली तो दुकान सीज कर दी जाएगी.
पुलिस अपनी सेवा लगातार जनसेवा में दे रही है. लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इस मामले में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लॉक डाउन को लेकर सजग है. लोगों से बार-बार घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसको लेकर कभी-कभी बल का प्रयोग भी करना पड़ रहा है. प्रभारी ने शहर के सब्जी बाजार में धारा 144 लगाने की बात कही है.

भोजपुर: नगर पंचायत कोइलवर की सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ रही है. यहां पर आने वाले सब्जी व्यापारी से लेकर स्थानीय लोग एक दूसरे के पास खड़े होकर फल और सब्जियां खरीद रहे हैं. शहर के स्टेशन रोड़ स्थित सब्जी मंडी से लेकर कोइलवर चौक और प्रखण्ड के कायमनगर और जमालपुर सब्जी मंडी तक का यही हाल है. हालांकि पुलिस लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार एक्शन में है. इसके लिए पुलिस को कई बार बल का भी प्रयोग करना पड़ा है. फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन
पुलिस ने रविवार को जनसेवा को लेकर शहर के सभी किराना दुकानों पर राशन बिक्री का मूल्य तालिका चिपकाया. साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी कि राशन की बिक्री मूल्य तालिका से करना है नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. मंडी परिसर में सुबह जल्द ही सब्जी और फल खरीदने वाले फुटकर विक्रेताओं और लोगों की भीड़ सैकड़ों में जमा होने लगती है.

समय बढ़ने के साथ ही सब्जी खरीदने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जाती है. इस दौरान ये लोग बिल्कुल पास में खड़े रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसे में यदि कोई कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मंडी में आ जाए तो महामारी पूरे शहर में फैलने में जरा भी देर नहीं लगेगी.

bhojpur
सब्जी मंडी में लगी लोगों की भीड़

लॉक डाउन को लेकर एक्शन में पुलिस
पुलिस प्रशासन की तमाम अपील और सख्ती के बावजूद भी लोग डिस्टेंस पर रहकर सब्जी और फल खरीदने के लिए तैयार नहीं हैं. पुलिस लगातार लॉक डाउन को लेकर एक्शन में है. कई बार तो पुलिस ने लाठियां भी चटकाई. फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है. इधर पुलिस ने रविवार को सभी किराना दुकानों पर सामान का रेट चाट चिपकाया है. साथ ही दुकानदार को हिदायत दी है कि इस चाट से हटकर अगर समान बिक्री की शिकायत मिली तो दुकान सीज कर दी जाएगी.
पुलिस अपनी सेवा लगातार जनसेवा में दे रही है. लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इस मामले में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लॉक डाउन को लेकर सजग है. लोगों से बार-बार घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसको लेकर कभी-कभी बल का प्रयोग भी करना पड़ रहा है. प्रभारी ने शहर के सब्जी बाजार में धारा 144 लगाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.