ETV Bharat / state

भोजपुर: शांति समिति सह होली मिलन समारोह का आयोजन, DM-SP सहित कई गणमान्य हुए उपस्थित - Bhojpur

भोजपुर के पीरो थाना परिसर में होली मिलन सह शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर डीएम और एसपी ने कहा कि त्योहार प्रेम और आपसी भाईचारा का संदेश देते हैं. लेकिन इन्हीं त्योहारों का नाजायज फायदा उठाकर असामाजिक तत्व माहौल को बिगड़ने का प्रयास करते हैं.

Bhojpur
Bhojpur
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 11:23 AM IST

भोजपुर: जिले के पीरो थाना परिसर में डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी सुशील कुमार की देखरेख में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर यहां जुटे लोगों ने होली का त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारा के साथ मनाने का संदेश देते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

Bhojpur
शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बैठक में डीएम और एसपी रहे मौजूद
बैठक में डीएम और एसपी ने कहा कि सभी त्योहार प्रेम और आपसी भाईचारा का संदेश देता है. लेकिन इन्हीं त्योहारों का नाजायज फायदा उठाकर असामाजिक तत्व माहौल को बिगड़ने का प्रयास करते हैं. ऐसे में हम सभी का ये दायित्व बनता है कि ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनका सामाजिक बहिष्कार करें. उन्होंने कहा कि समाज में विद्वेष की कोई जगह नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि समाज में प्रेम और भाईचारा बनाये रखने के लिए पुलिस और प्रशासन हमेशा समाज के बुद्धिजीवियों के साथ कदम से कदम मिलकर काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी.

देखें रिपोर्ट.

प्रेम और भाईचारा के साथ मनाएं होली
इस बैठक में स्थानीय बुद्धिजीवियों ने सामाजिक सौहार्द से जुड़े कई मुद्दे अधिकारियों के समक्ष उठाये. डीएम और एसपी ने सभी मामलों पर गंभीरता से विचार करते हुए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने पीरो क्षेत्र के आम लोगों से होली का त्योहार प्रेम और भाईचारा के साथ मनाने की अपील की. इस होली मिलन समारोह में एसडीओ सुनील कुमार, बीडीओ मानेंद्र सिंह, सीओ रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर अनिल सिंह, पीरो थानाध्यक्ष पंकज कुमार, भाजपा नेता मदन स्नेही, रवि केशरी, राजन राय, राजद नेता मेराज खान, सामाजिक कार्यकर्त्ता जगन्नाथ सिंह, ब्रजेश सिंह, कांग्रेस नेता सलाम कुरैशी, वार्ड पार्षद सरफराज खान, जसीम खान, नेसार अहमद, शहंशाह खान समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.

भोजपुर: जिले के पीरो थाना परिसर में डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी सुशील कुमार की देखरेख में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर यहां जुटे लोगों ने होली का त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारा के साथ मनाने का संदेश देते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

Bhojpur
शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बैठक में डीएम और एसपी रहे मौजूद
बैठक में डीएम और एसपी ने कहा कि सभी त्योहार प्रेम और आपसी भाईचारा का संदेश देता है. लेकिन इन्हीं त्योहारों का नाजायज फायदा उठाकर असामाजिक तत्व माहौल को बिगड़ने का प्रयास करते हैं. ऐसे में हम सभी का ये दायित्व बनता है कि ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनका सामाजिक बहिष्कार करें. उन्होंने कहा कि समाज में विद्वेष की कोई जगह नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि समाज में प्रेम और भाईचारा बनाये रखने के लिए पुलिस और प्रशासन हमेशा समाज के बुद्धिजीवियों के साथ कदम से कदम मिलकर काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी.

देखें रिपोर्ट.

प्रेम और भाईचारा के साथ मनाएं होली
इस बैठक में स्थानीय बुद्धिजीवियों ने सामाजिक सौहार्द से जुड़े कई मुद्दे अधिकारियों के समक्ष उठाये. डीएम और एसपी ने सभी मामलों पर गंभीरता से विचार करते हुए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने पीरो क्षेत्र के आम लोगों से होली का त्योहार प्रेम और भाईचारा के साथ मनाने की अपील की. इस होली मिलन समारोह में एसडीओ सुनील कुमार, बीडीओ मानेंद्र सिंह, सीओ रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर अनिल सिंह, पीरो थानाध्यक्ष पंकज कुमार, भाजपा नेता मदन स्नेही, रवि केशरी, राजन राय, राजद नेता मेराज खान, सामाजिक कार्यकर्त्ता जगन्नाथ सिंह, ब्रजेश सिंह, कांग्रेस नेता सलाम कुरैशी, वार्ड पार्षद सरफराज खान, जसीम खान, नेसार अहमद, शहंशाह खान समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 9, 2020, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.