भोजपुर: नए कृषि बिल को लेकर किसान और 'हुक्मरान' के बीच 26 दिनों से सघर्ष जारी है. सरकार के तमाम मंत्री किसान को समझाने में विफल हो चुके हैं. कड़ाके की ठंड में किसान दिल्ली हरियाणा के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इसी बीच बिहार की तमाम विपक्षी पाटियों भी किसानों के समर्थन में है. जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव भी किसानों के समर्थन में हैं.
वहीं, गोपालगंज में कृषि कानून के खिलाफ जन अधिकारी पार्टी के नेताओं ने अंबेडकर चौक के पास अनिश्चितकालीन धरना दिया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार द्वारा पारित कानून काला कानून है और इस कानून को लागू होने नहीं दिया जाएगा.
बक्सर में जन अधिकार पार्टी पिछले पांच दिनों से जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दे रही है. धरना को मजबूती देने के लिए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सोमवार को आरा पहुंचे और जाप के अनिश्चितकालीन धरना में शामिल हुए.
क्या कहते हैं पप्पू यादव
धरना को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कृषि बिल के माध्यम से भारत सरकार किसानों को फांसी दे रही है. बीजेपी की केंद्र सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ाना चाहती है और भारत के हर कोने से किसानों को जड़ से खत्म कर देना चाहती है. लेकिन पप्पू यादव के जिंदा रहते भारत के किसानों के हक को कोई भी सरकार छीन नही सकता.
पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जाप अब आर-पार की लड़ाई करने के लिए मैदान में आ गई है और अब जब तक कृषि बिल वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक लड़ाई जारी रहेगी.