ETV Bharat / state

आरा में पंचायत समिति सदस्य के बड़े भाई की हत्या, छोटे भाई के दुश्मनों ने उतारा मौत के घाट - Panchayat Samiti member brother murdered in Arrah

आरा में छोटे भाई की दुश्मनी का खामियाजा बड़े भाई को भुगतना पड़ा. एक पंचायत समिति सदस्य के बड़े भाई को पंसस के दुश्मनों ने मौत के घाट उतार दिया. युवक की भाला घोंपकर हत्या (Youth Killed by Spear) कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

आरा में पंचायत समिति सदस्य के बड़े भाई की हत्या
आरा में पंचायत समिति सदस्य के बड़े भाई की हत्या
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:47 AM IST

आराः बिहार के आरा में हत्या का सिलसिला जारी. अब यहां एक पंचायत समिति सदस्य के भाई की हत्या कर (Youth Murdered in Arrah) दी गई. छोटे भाई के साथ विवाद का खामियाजा बड़े भाई को भुगतना पड़ा. यहां पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने पंचायत समिति सदस्य के बड़े भाई की भाला घोंपकर हत्या कर दी. यह घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव की है.मृतक बौलीपुर गांव निवासी स्वर्गीय ज्ञानचंद सिंह का 36 वर्षीय पुत्र धर्मवीर सिंह बताया जा रहा है. वह पेशे से चाट-चौमीन की दुकान चलाता था. मृतक का छोटा भाई धर्मपाल सिंह जगदीशपुर प्रखंड के चकवा पंचायत का पंचायत समिति सदस्य है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

आरोपियों के साथ पूर्व से चल रहा था विवादः एक युवक की हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक धर्मवीर सिंह के छोटे भाई व चकवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल सिंह के साथ गांव के ही उपेन्द्र कुमार और उनके भाई मनोज कुमार के साथ पूर्व का विवाद चला आ रहा था. सोमवार की शाम आरोपियों से कहासुनी हुई और इसी बीच वाद-विवाद में उपेन्द्र कुमार और मनोज कुमार ने धर्मवीर सिंह को भाला घोंपकर घायल कर दिया.

इलाज के लिए ले जाने के क्रम में तोड़ा दमः भाला लगने के बाद परिजनों ने जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. यहां बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. परिजनों की मानें तो धर्मवीर सिंह देर शाम अपनी चाट-चौमीन की दुकान बंद कर दलान पर नहाने जा रहे थे. इसी बीच आरोपियों ने उनकी भाला घोंपकर हत्या कर दी है. मृतक को भाला बायीं तरफ छाती में लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है.बहरहाल हत्या की इस बड़ी घटना में फिलहाल पुलिस के वरीय अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर रहें हैं. इस वारदात के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं गांव में तनाव का माहौल भी कायम है.

आराः बिहार के आरा में हत्या का सिलसिला जारी. अब यहां एक पंचायत समिति सदस्य के भाई की हत्या कर (Youth Murdered in Arrah) दी गई. छोटे भाई के साथ विवाद का खामियाजा बड़े भाई को भुगतना पड़ा. यहां पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने पंचायत समिति सदस्य के बड़े भाई की भाला घोंपकर हत्या कर दी. यह घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव की है.मृतक बौलीपुर गांव निवासी स्वर्गीय ज्ञानचंद सिंह का 36 वर्षीय पुत्र धर्मवीर सिंह बताया जा रहा है. वह पेशे से चाट-चौमीन की दुकान चलाता था. मृतक का छोटा भाई धर्मपाल सिंह जगदीशपुर प्रखंड के चकवा पंचायत का पंचायत समिति सदस्य है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

आरोपियों के साथ पूर्व से चल रहा था विवादः एक युवक की हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक धर्मवीर सिंह के छोटे भाई व चकवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल सिंह के साथ गांव के ही उपेन्द्र कुमार और उनके भाई मनोज कुमार के साथ पूर्व का विवाद चला आ रहा था. सोमवार की शाम आरोपियों से कहासुनी हुई और इसी बीच वाद-विवाद में उपेन्द्र कुमार और मनोज कुमार ने धर्मवीर सिंह को भाला घोंपकर घायल कर दिया.

इलाज के लिए ले जाने के क्रम में तोड़ा दमः भाला लगने के बाद परिजनों ने जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. यहां बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. परिजनों की मानें तो धर्मवीर सिंह देर शाम अपनी चाट-चौमीन की दुकान बंद कर दलान पर नहाने जा रहे थे. इसी बीच आरोपियों ने उनकी भाला घोंपकर हत्या कर दी है. मृतक को भाला बायीं तरफ छाती में लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है.बहरहाल हत्या की इस बड़ी घटना में फिलहाल पुलिस के वरीय अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर रहें हैं. इस वारदात के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं गांव में तनाव का माहौल भी कायम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.