आरा: केंद्रीय चयन परिषद बिहार की ओर से सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई. रविवार को भोजपुर के कुल 12 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है. शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा में कुल 2 लाख 5 हजार 200 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.
21 दंडाधिकारी, 21 पुलिस अधिकारी नियुक्त
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन के लिए 21 दंडाधिकारी, 21 पुलिस अधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की है. भोजपुर में हित नारायण क्षत्रिय उच्च विद्यालय, एसएन मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हर प्रसाद दास जैन स्कूल, जैसे कई जगहों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.