ETV Bharat / state

भोजपुर: जमीन विवाद में भाई और भतीजे ने पीट-पीटकर बड़े भाई को मार डाला - Murder in land dispute

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या क्या दी गई. व्यक्ति को उसके भाई और भतीजे ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से मृतक के घर में मातम का महौल है. वहीं, पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

One person beaten to death in land dispute in Bhojpur
भोजपुर में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:39 PM IST

भोजपुर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पीपरा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से मृतक के घर में मातम का माहौल है. वहीं, मृतक के बेटे ने अपने चाचा और चचेरे भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि हिरखी पीपरा गांव में मृतक निर्मल कुमार यादव और उसके भाई के बीच पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरूवार को उसी विवाद ने एक बार फिर से तुल पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों भाइयों और भतीजे के बीच नोकझोंक हुई. जिसमें निर्मल यादव की उसके भाई और भतीजे ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

One person beaten to death in land dispute in Bhojpur
भोजपुर में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

उचित कार्रवाई का आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मृतक के घर पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस मौके पर जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन शाहपुर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

भोजपुर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पीपरा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से मृतक के घर में मातम का माहौल है. वहीं, मृतक के बेटे ने अपने चाचा और चचेरे भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि हिरखी पीपरा गांव में मृतक निर्मल कुमार यादव और उसके भाई के बीच पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरूवार को उसी विवाद ने एक बार फिर से तुल पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों भाइयों और भतीजे के बीच नोकझोंक हुई. जिसमें निर्मल यादव की उसके भाई और भतीजे ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

One person beaten to death in land dispute in Bhojpur
भोजपुर में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

उचित कार्रवाई का आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मृतक के घर पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस मौके पर जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन शाहपुर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.