भोजपुर: जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन पथ के बबुरा छोटी पुल के पास ट्रक ने दो साइकिल सवार को रौंदा दिया. हादसे में एक साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक बच्चा राय डोरीगंज थाना क्षेत्र के महाजी गांव का निवासी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : भोजपुर: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने मौजमपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया
ट्रक चालक मौके से फरार
दरअसल, मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे वह अपने रिश्तेदार सनोज कुमार के साथ साइकिल पर सवार होकर बबुरा डीजल लेने जा रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बच्चा राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसका साला सनोज कुमार को भी गंभीर चोटें लगी हैं. परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भारी संख्या में लोग जुट गए और आरा- छपरा फोरलेन पथ को 11 बजे से लेकर 1 बजे तक जाम कर दिया. हालांकि, ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : आरा रेलवे स्टेशन पर बाहर से आए रेल यात्रियों की कोरोना जांच, स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैनात
दूसरे की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद में बड़हरा थानाध्यक्ष डी. एन. सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक का पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बच्चा राय प्याज की खेती करते थे.
पटवन करने के लिए डीजल लेने बबुरा जा रहे थे. उसी दौरान बबुरा छोटी पुल से उतर अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. मौत की घटना सुनते ही उसकी पत्नी राजकुमारी देवी घटनास्थल पर पहुंच गई और दहाड़ मार कर रोने लगी. बच्चा राय की 6 संतान हैं और सभी नाबालिग हैं.