भोजपुरः ट्रैक्टर की किश्त जमा नहीं करने पर गाड़ी लाने गए रिकवरी एजेंट की गोली से एक किसान की मौत हो गई जबकी दो अन्य घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
पूरा मामला उदवंतनगर के बेलाउर पंचायत के दर्शन छपरा गांव का है. जहां उपेंद्र सिंह कुछ महीने पहले किश्त पर एक ट्रैक्टर खरीदा थे. जिसकी किश्त नहीं दी जा रही थी. रिकवरी एजेंट ट्रैक्टर जब्त करने गांव गए थे. इसी दौरान विवाद हो गया और एजेंट ने कई राउड फायरिंग कर दी. जिससे वहीं पास के खेत में काम कर रहे किसान ब्रिज यादव की मौत हो गई. वहीं, उदयशंकर सिंह और अमरजीत सिंह घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तो लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों मौके पर एसपी को बुलानी की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि जबकि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती शव उठाने नहीं दिया जाएगा. बहुत समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.