आरा: पूरा देश जलियांवाला बाग हत्याकांड के शताब्दी वर्ष पर शहीदों को नमन कर रहा है. इस क्रम में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरा नगर इकाई ने दीप जलाकर शहिदों को श्रद्धांजली दी.
शहादत का शताब्दी वर्ष
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन शहीदों को सम्मान देना था जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया. आज का ये दिन शहादत के शताब्दी वर्ष के रूप में याद किया जाता है.
आज के दिन हुआ था खुनी खेल
सौ साल पूर्व रॉलेट एक्ट कानून के खिलाफ सरकार के विरुद्ध एक शांतिपूर्ण तरीके से बिगुल फूंकने का कार्य कर रहे थे. तभी जनरल डायर के द्वारा उन निर्दोष बच्चों, बूढ़ों, औरतों आदि के ऊपर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गयी थी. इस घटना में हजारों लोग शहीद हुए थे.
'एक शाम शहीदों के नाम'
इसी याद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तरफ से 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एबीवीपी के तमाम युवाओं कोने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया. इस दौरान युवाओं ने कहा कि ये शहादत उन शहीदों की है जिनकी बदौलत हम आज अमन चैन की जिंदगी जी रहे हैं.