भोजपुरः जिले में बुधवार को इंटीग्रेटेड टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत बाइट कोईलवर में पांच दिवसीय निष्ठा के आठवें बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. इसका शुभारंभ केआरपी राजाराम सिंह प्रियदर्शी ने दीप जलाकर किया. इसके प्रथम सत्र में प्रतिभागियों ने पूर्व-प्रशिक्षण सर्वे में शामिल होकर राज्य से प्राप्त लिंक के माध्यम से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देकर रजिस्ट्रेशन कराया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में शिक्षण कौशल का विकास कराना है.
शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए केआरपी राजाराम सिंह प्रियदर्शी ने कहा कि बाल केन्द्रित शिक्षा की बेहतरी के लिए सभी शिक्षकों को यह प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है. प्रशिक्षण में खेल-खेल में बच्चों को सिखाने के तौर-तरीकों की जानकारी पर विशेष बल दिया जाना है. इसमें सभी शिक्षकों को निर्धारित विषय हिन्दी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान-शिक्षाशास्त्र के साथ-साथ शिक्षकों में नेतृत्व क्षमता संवर्द्धन, विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण सहित मूल्यांकन की बारीकियों की जानकारी दी जाएगी.
प्रशिक्षण बच्चों के विकास के लिए उपयोगी
राजाराम सिंह प्रियदर्शी ने कहा कि यह प्रशिक्षण आधुनिक तकनीक के रुप में बच्चों के विकास के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा. पूरे देश में प्रशिक्षण एक समान मॉडल के साथ चल रहा है. पहली बार राष्ट्रीय पहल पर सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक एक साथ इस प्रशिक्षण से लाभान्वित हो रहे हैं. बता दें कि निष्ठा प्रशिक्षण के आठवें बैच में कोईलवर प्रखंड के 50 और संदेश प्रखंड के 150 शिक्षक प्रतिभागी शामिल हैं.