भोजपुर: जिले के नामी अधिवक्ता नीरज कुमार सिन्हा वाराणसी व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं. जिसके बाद उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है. उन्हें बधाई देने के लिए रिश्तेदारों और जान पहचान वालों का तांता लगा हुआ है.
नीरज कुमार पीरो के अधिवक्ता सह भाजपा नेता दिनेश कुमार सिन्हा के भतीजे हैं. नीरज ने वर्ष 2002 में महाराजा विधि महाविद्यालय आरा से विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद व्यवहार न्यायालय आरा में बतौर अधिवक्ता काम किया. वे न्यायिक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में सतत प्रयत्नशील रहें.
पीरो बार एसोसिएशन के लोगों ने दी बधाई
बता दें कि नव नियुक्त एडीजे नीरज कुमार पीरो प्रखंड के तार गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम पांडेय रामचंद्र लाल बरौनी थर्मल पावर में ऊंचे पद पर कार्यरत थे. पिता के अवकाश प्राप्ति के बाद नीरज का पूरा परिवार आरा पकड़ी मोड़ गिरजाघर के पास रहने लगा. नीरज के एडीजे बनने पर परिवार के अलावा पीरो बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.