भोजपुर: देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है. इस कारण कई लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या उतपन्न हो गई है. इससे निपटने के लिए कई लोग सहायता के लिए सामने भी आ रहे हैं. इन्हीं में से एक है नगर पंचायत के अध्यक्ष बिनोद कुमार जो कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में लगातार डटे हुए हैं.
लोगों को कर रहे हैं जागरूक
नगर पंचायत के अध्यक्ष बिनोद कुमार नगर के हर वार्डों में जाकर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही अस्पताल, सार्वजनिक क्षेत्रों में स्वच्छता और सेनेटाइजेशन का कार्य, जरूरतमंदों के लिए खाद्य पैकेट, राशन, मास्क, सेनेटाइजर और साबुन वितरित कर रहे हैं. साथ ही उन्हें साबुन से हाथ धुलवाकर इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया और जागरूक किया.
![bhopjpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jansevamejutenagaradhykshlogonekhadhanyvad_30042020142749_3004f_1588237069_50.jpg)
लोगों से की अपील
नगर अध्यक्ष बिनोद कुमार के नेतृत्व में इनके सहयोगी इस संकट के समय राष्ट्रहित और समाज हित में अपने-अपने स्थानों पर सेवाकार्य में जुटे हैं. अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए लोगों को जागरूक और लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंस पालन करने का भी आग्रह किया.