भोजपुरः बिहार के भोजपुर में पीट पीटकर हत्या (Murder In Bhojpur) का मामला सामने आया है. घटना जिले के जगदीशपुर के दुल्हीनगंज गांव स्थित कनक चिमनी भट्ठे के पास की है. मृतक की पत्नी ने अपने रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगायी है. बताया कि उसके रिश्तेदार बार बार जान मारने की धमकी देते थे. गुरुवार की बीती रात शौच के लिए निकला था. सुबह में उसकी लाश बरामद की गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Aurangabad Crime News : पहली पत्नी की हत्या, दूसरी भागी और तीसरी को मार डाला.. ऐसा खुला राज
शरीर पर गहरे जख्म के निशानः मृतक की पहचान जगदीशपुर के सनया-बरहटा निवासी चंद्रदीप सिंह के रूप में हुई है. मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. चंद्रदीप बीती रात शौच के लिए घर से निकला था. सुबह उसकी लाश चिमनी भट्ठे के पास मिली. मृतक की पत्नी ने अपने ही रिश्तेदारों पर पति की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगायी है. कहा कि उनके रिश्तेदार शराब बनाने का धंधा करते हैं. शराब बनाने के दौरा खेत की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा था. जिसका चंद्रदीप विरोध किया करता था.
गिरफ्तारी के लिए छापेमरी जारीः मृतक की पत्नी के मुताबिक उनके रिश्तेदार केदार सिंह, विशेश्वर सिंह और कामेश्वर सिंह जो गांव में ही अवैध शराब निर्माण का धंधा करते हैं. मृतक की पत्नी ने बताया कि शराब निर्माण में लगे उनके रिश्तेदार शराब का धंधा करने के दौरान अक्सर उनके खेत में लगी फसल को नष्ट कर देते थे. मृतक चंद्रदीप सिंह विरोध किया करता था. जिसको लेकर आरोपी उन्हें धमकी भी दिया करते थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जगदीशपुर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.