भोजपुर : एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान पर जोर दे रही है ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियां व अन्य परेशानियों से मुक्ति मिल सके. तो दूसरी तरफ नगर निगम के द्वारा आरा-पटना मुख्य मार्ग सड़क के किनारे कचरा फेंके जाने से प्रदूषण बढ़ रहा है.
सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद आरा नगर निगम में गंदगी का अंबार दिख रहा है. आरा शहरी क्षेत्र के बाहरी इलाकों में नगर निगम की तरफ से सड़क किनारे कूड़ा फेंका जा रहा है. जिससे आरा-पटना मुख्य मार्ग के रास्ते से गुजर रहे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- आरा: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कार्यपालक सहायक, कई विभागों के कामकाज पर असर
आरा में सड़क के किनारे गंदगी का अंबार लग रहा है तो वही दूसरी तरफ महामारी फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. गलतियों को छुपाने के लिए कूड़े कचरे के ढ़ेर में आग लगा दी जा रही है.