भोजपुर: आरा सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह ने भोजपुर को 280 योजनाओं की सौगात दी है. इसमें मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज अहम है. जिनका इंतजार लंबे समय से इलाके की लाखों की आबादी कर रही थी.
विकास योजनाओं की जानकारी
केंद्रीय मंत्री ने इन सभी योजनाओं को महज 4 दिनों के अंदर शुरू करने की बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरा के पत्रकारों को बताई. वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्य का शुभारंभ सोमवार शाम 4 बजे करने की घोषणा करते हुए जिले और शहर के लिए अन्य विकास योजनाओं की जानकारी भी वीसी के माध्यम से दी.
कई योजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह सोमवार को आरा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्य के शुभारंभ के लिए संयुक्त रूप से नींव रखेंगे. जिले के विभिन्न प्रखण्डों में भी कई योजनाओं का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री आर.के.सिंह वीसी के माध्यम से अलग-अलग दिन करेंगे.