भोजपुर: जिले के संदेश थाना क्षेत्र के एक गांव में मुकदमा वापस नहीं लेने पर गांव के कुछ लोगों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी. गोली लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गई और उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय पीड़ित महिला ने एक साल पहले गांव के ही कुछ लोगों पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था. जिस वजह से केस के आरोपी बार-बार महिला को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे थे. लेकिन वह मुकदमा वापस नहीं ले रही थी. शुक्रवार को भी आरोपी फिर से महिला के घर में घुस गए और केस वापस लेने की बात कहने लगे. इसका विरोध करने पर महिला को बदमाशों ने सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर
गोली लगने से महिला की गम्भीर रुप से घायल हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया. वहीं इस घटना के सबंध में संदेश थाना की पुलिस ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया.