भोजपुर(आरा): बिहार के भोजपुर जिले के आरा मंडल(Routine Checking In Arrah Jail) कारा में रूटीन चेंकिग के दौरान जेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. विचाराधीन कैदी द्वारा जमीन के अंदर मोबाइल छिपाए जाने की सूचना पर जेल पुलिस ने जमीन के अंदर से (Mobile Recovered From Arrah Jail) मोबाइल और सिम दोनों बरामद किया है. इसको लेकर जेल उपाधीक्षक सरवर इमाम खान ने एक (Case Filed On Undertrial Prisoner In Arrah) विचाराधीन कैदी पर केस दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले बक्सर जेल अधीक्षक- कारागार में आने और छूटने के बाद भी होगा कैदियों का कोविड टेस्ट
बता दें कि, इस मामले में मंडल कारा उपाधीक्षक सरवर इमाम खान ने जेल में बंद विचाराधीन बंदी दीपक कुमार चन्द्रवंशी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जेल सूत्रों के अनुसार पवना थाना के पहरपुर गांव निवासी दीपक चन्द्रवंशी मंडल कारा के वार्ड नंबर एक में बंद है और विचाराधीन बंदी द्वारा जेल के वार्ड संख्या 20 के पीछे जमीन के अंदर गाड़ कर स्मार्ट फोन छिपाया गया था.
वहीं, आरा मंडल कारा में रूटीन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य कक्ष पाल अंजनी कुमार सिन्हा द्वारा जांच के दौरान जमीन में गाड़ के रखा गया मोबाइल और जीओ का सिम बरामद किया गया है. इसके पहले भी जेल में कई बार छापेमारी हुई है. मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हो चुका है. मंडल कारा उपाधीक्षक सरवर इमाम के नेतृत्व में आरा मंडल कारा में कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें- बिहार के सभी जिलों में होगा बालमित्र थाना का निर्माण, महिला अपराध की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP