भोजपुर: कोइलवर प्रखण्ड के अम्बिका शरण सिंह उच्च विद्यालय जमालपुर में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शम्भू सिंह व संचलान जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष जयशंकर सिंह ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एमएलसी रणविजय सिंह ने सबसे पहले कार्यकर्ताओं को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी.
संक्रमण से बचने की अपील
उन्होंने कहा कि आप हैं तो हम हैं. आप के हर सुख-दुख में मैं साथ हूं. इसके बाद कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि एमएलसी रणविजय सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया. इसके बाद वह बड़हरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मिले व उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की.
कोरोना संकमण से बचने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच मास्क, गमछा व सेनिटाइजर का वितरण किया और कहा कि अपना ख्याल रखें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बनाएं रखे व साबुन से बार-बार हाथ को धोएं. तभी हम सभी कोरोना महामारी से जंग जीत पाएंगे.
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
मौके पर उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में कार्यकर्ता नहीं है उस पार्टी का कोई वजूद नहीं है. कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं. उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है. वे बोले कि आने वाले विधान सभा चुनाव में कार्यकर्ताओ पर ही सारा दारोमदार है.
चुनाव लड़ने की इच्छा
आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में संकेत देते हुए रणविजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो बड़हरा विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कहा कि मेरा सपना है बड़हरा विधान सभा का विकास हो, जिसके लिए हम एमएलसी बनने के साथ ही विकास कर रहे है. मौके पर प्रमुख रूप से पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह, टुनटुन सिंह, मिथिलेश राय, संजय सिंह, रंजय सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.