भोजपुरः पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन है. ऐसे में बिहार के प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं. उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में जिले के बड़हरा से आरजेडी विधायक सरोज यादव ने महाराष्ट्र और गुजरात में फंसे अपने क्षेत्र के मजदूरों की समस्या को लेकर वहां के सीएम से बातचीत की है. दोनों राज्यों के सीएम ने हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया है.
बड़हरा विधायक ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से फोन के जरिए बात की. इस बातचीत में विधायक ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से आग्रह किया कि उनके इलाके के कुछ मजदूर बहुत बुरी स्थिति में अहमदाबाद सहित कई शहरों में फंसे हुए हैं. विधायक ने उनकी मदद करने की अपील गुजरात सरकार से की. सीएम ने बातचीत के दौरान कहा कि आप अपने सीएम नीतीश कुमार से बात कीजिए. गुजरात से जो भी प्रवासी मजदूर बिहार जाना चाहते हैं उन्हें हम वापस भेज देंगे.
ठाकरे का आश्वासन मजदूरों की चिंता न करें
दूसरी तरफ विधायक सरोज यादव ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को भी फोन किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी समस्या विकट है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं एक भी मजदूर भूखा ना रहे. सीएम ने परस्थिति को समझते हुए आरजेडी विधायक से फंसे मजदूरों का पता और नंबर मांगा. सीएम ठाकरे ने मजदूरों की पूरी जानकारी लेते हुए आश्वासन दिया कि वो उनकी मदद जरूर करेंगे. सीएम ने कहा कि आप चिंता ना करें हम सभी मजदूरों तक मदद पहुंचायेंगे.