ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच रोजाना ड्यूटी बजा रहे हैं ये विधायक - भोजपुर का ताजा समाचार

कोरोना के दूसरी लहर में संक्रमण की चिंता किये बगैर अगियांव विधायक मनोज मंजिल सदर अस्पताल में दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे हैं. विधायक के इस कार्य की पूरे जिले में चर्चा है.

माले विधायक कोरोना मरीजों की मदद कर रहे
माले विधायक कोरोना मरीजों की मदद कर रहे
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:42 PM IST

भोजपुर: कोरोना के दूसरी लहर में जहां जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने मरीजों से दूरी बना ली है. वहीं, जिले के अगियांव के माले विधायक मनोज मंजिल का जज्बा देखते ही बन रहा है. विधायक मनोज मंजिल 24 घंटे आरा सदर अस्पताल में अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं. मरीजों को बेड, दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर, चाहे डॉक्टर से सलाह लेना हो, वे दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे हैं. विधायक की इस पहल की पूरे जिले में चर्चा है.

इसे भी पढ़ें : भोजपुर सदर अस्पताल में बेड की कमी, विधायक मनोज मंजिल ने की 50 ICU बेड की मांग

विधायक के कार्य की हो रही तारीफ
अगियांव के माले विधायक मनोज मंजिल की इस कार्य की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. तस्वीरों में देखा जा रहा है कि माले विधायक मनोज मंजिल सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में दिन से ले कर पूरी रात आम जनता के सेवा में लगे हुए है. विधायक कभी अपने हाथ में स्ट्रेस्चर लिए हुए दिखाई दे रहे है. कभी हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर लिए हुए दिखाई दे रहे है. वहीं, कुछ दिनों पहले मनोज मंजिल पूरी रात इमरजेंसी वार्ड में धरने पर बैठे रहे. इसके पीछे वजह थी कि इमरजेंसी वार्ड से डॉक्टर रात में 4 घंटे तक गायब थे. इधर विधायक एसडीएम से लेकर डीएम तक फोन करते रहे लेकिन कोई अधिकारी रात में विधायक के फोन का जवाब नहीं दिए.

केंद्रीय मंत्री के निरीक्षण के बाद भी सुधार नहीं
रविवार को विधायक मनोज मंजिल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यहां ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है तो कभी ऑक्सीजन लगाने का उपकरण नहीं मिलता है. ये सब अगर मरीजों को मिल भी जाता है तो बेड की कमी हो जाती है. मनोज मंजिल ने कहा कि बीते दिन यहां केंद्रीय मंत्री और आरा सासंद आर के सिंह आये थे लेकिन उनके निरीक्षण के बाद भी तस्वीर जस की तस बनी हुई है. जिला प्रशासन का सदर अस्पताल पर कोई ध्यान नहीं है.

मरीजों से मदद करते माले विधायक
मरीजों से मदद करते माले विधायक

ये भी पढ़ें : भोजपुर: एक दिन में पाये गए कोरोना के 223 मरीज, 4 की मौत

ईटीवी भारत से बात करते हुए मनोज मंजिल ने कहा कि जनता ने मुझे जनप्रतिनिधि चुना है. उसका फर्ज हम अदा कर रहे हैं. मुझे मेरे स्वास्थ्य और जीवन का कोई चिंता नहीं है. जिस तरह मैं और मेरे साथी जनता की सेवा कर रहे हैं, वो निरंतर चलता रहेगा.

भोजपुर: कोरोना के दूसरी लहर में जहां जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने मरीजों से दूरी बना ली है. वहीं, जिले के अगियांव के माले विधायक मनोज मंजिल का जज्बा देखते ही बन रहा है. विधायक मनोज मंजिल 24 घंटे आरा सदर अस्पताल में अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं. मरीजों को बेड, दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर, चाहे डॉक्टर से सलाह लेना हो, वे दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे हैं. विधायक की इस पहल की पूरे जिले में चर्चा है.

इसे भी पढ़ें : भोजपुर सदर अस्पताल में बेड की कमी, विधायक मनोज मंजिल ने की 50 ICU बेड की मांग

विधायक के कार्य की हो रही तारीफ
अगियांव के माले विधायक मनोज मंजिल की इस कार्य की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. तस्वीरों में देखा जा रहा है कि माले विधायक मनोज मंजिल सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में दिन से ले कर पूरी रात आम जनता के सेवा में लगे हुए है. विधायक कभी अपने हाथ में स्ट्रेस्चर लिए हुए दिखाई दे रहे है. कभी हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर लिए हुए दिखाई दे रहे है. वहीं, कुछ दिनों पहले मनोज मंजिल पूरी रात इमरजेंसी वार्ड में धरने पर बैठे रहे. इसके पीछे वजह थी कि इमरजेंसी वार्ड से डॉक्टर रात में 4 घंटे तक गायब थे. इधर विधायक एसडीएम से लेकर डीएम तक फोन करते रहे लेकिन कोई अधिकारी रात में विधायक के फोन का जवाब नहीं दिए.

केंद्रीय मंत्री के निरीक्षण के बाद भी सुधार नहीं
रविवार को विधायक मनोज मंजिल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यहां ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है तो कभी ऑक्सीजन लगाने का उपकरण नहीं मिलता है. ये सब अगर मरीजों को मिल भी जाता है तो बेड की कमी हो जाती है. मनोज मंजिल ने कहा कि बीते दिन यहां केंद्रीय मंत्री और आरा सासंद आर के सिंह आये थे लेकिन उनके निरीक्षण के बाद भी तस्वीर जस की तस बनी हुई है. जिला प्रशासन का सदर अस्पताल पर कोई ध्यान नहीं है.

मरीजों से मदद करते माले विधायक
मरीजों से मदद करते माले विधायक

ये भी पढ़ें : भोजपुर: एक दिन में पाये गए कोरोना के 223 मरीज, 4 की मौत

ईटीवी भारत से बात करते हुए मनोज मंजिल ने कहा कि जनता ने मुझे जनप्रतिनिधि चुना है. उसका फर्ज हम अदा कर रहे हैं. मुझे मेरे स्वास्थ्य और जीवन का कोई चिंता नहीं है. जिस तरह मैं और मेरे साथी जनता की सेवा कर रहे हैं, वो निरंतर चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.