ETV Bharat / state

आरा में खैनी मांगने के विवाद में बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली

आरा में खैनी के विवाद में गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें दो युवक घायल हो गया. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

आरा में खैनी के विवाद में फायरिंग
आरा में खैनी के विवाद में फायरिंग
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 9:42 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में खैनी खाने को लेकर हुए विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी (Miscreants shot two Youth in dispute). वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. गोलीबारी की ये सनसनीखेज वारदात नगर थाना के अबरपूल मुहल्ला स्थित निचली गली की है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-नालंदा में शराब खोजने गई पुलिस टीम पर हमला, एक जवान गंभीर रूप से घायल

खैनी मांगने के विवाद में गोलीबारी: बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर खैनी खाने को लेकर दो युवक आपस में भीड़ गये. जिसके बाद दोनों में बहस हो गई. बात यहीं खत्म नहीं हुई. थोड़ी देर बाद एक युवक अपने साथियों के साथ इम्तियाज के पास पहुंचा और उसके कमर में गोली मार दी. बदमाशों ने इस दौरान इम्तेयाज के साथ मौजूद मो. सुल्तान को भी घेर लिया और उसके पीठ में गोली मार दी. घटना के बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

फायरिंग में दो युवक घायल: घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों का इलाज करते हुए एक कि गंभीर स्थिति को देखकर उसे पटना रेफर कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं, गोलीबारी के बाद फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में दबंगों ने दलित परिवार के घर बोला धावा, गोलीबारी का VIDEO वायरल

भोजपुर: बिहार के आरा में खैनी खाने को लेकर हुए विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी (Miscreants shot two Youth in dispute). वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. गोलीबारी की ये सनसनीखेज वारदात नगर थाना के अबरपूल मुहल्ला स्थित निचली गली की है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-नालंदा में शराब खोजने गई पुलिस टीम पर हमला, एक जवान गंभीर रूप से घायल

खैनी मांगने के विवाद में गोलीबारी: बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर खैनी खाने को लेकर दो युवक आपस में भीड़ गये. जिसके बाद दोनों में बहस हो गई. बात यहीं खत्म नहीं हुई. थोड़ी देर बाद एक युवक अपने साथियों के साथ इम्तियाज के पास पहुंचा और उसके कमर में गोली मार दी. बदमाशों ने इस दौरान इम्तेयाज के साथ मौजूद मो. सुल्तान को भी घेर लिया और उसके पीठ में गोली मार दी. घटना के बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

फायरिंग में दो युवक घायल: घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों का इलाज करते हुए एक कि गंभीर स्थिति को देखकर उसे पटना रेफर कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं, गोलीबारी के बाद फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में दबंगों ने दलित परिवार के घर बोला धावा, गोलीबारी का VIDEO वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.