भोजपुर: प्रशासन के लाख दावों के बावजूद कदाचार मुक्त परीक्षा सफल हो पाना मुमकिन नहीं लग रहा है. बिहार के आरा में फिर से ऐसी तसवीर वायरल हो रही है जिसमें कॉलेज और स्कूलों के बिल्डिंग के पीछे से लोग बच्चों को नकल कराने में जुटे हुए हैं.
परीक्षा में कदाचार
सोमवार से शुरू हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तमाम तैयारियों के दावे किये गये थे. लेकिन उन तमाम तैयारियों का आरा में मखौल उड़ता दिखा जब महाराजा कॉलेज और मौलाबाग स्थित एस बी स्कूल में अभिभावक बिल्डिंग के पीछे डटे रहे और बच्चों को जमकर नकल करवायी गई. इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी यहां नजर नहीं आया.
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम से मिले RJD के 3 विधायक, बोले तार किशोर- 'खिचड़ी पकने दीजिए'
अभिभावकों ने बच्चों को करवाया नकल
आरा के महाराजा कॉलेज और मौलाबाग स्थित एस बी स्कूल में नकल कराने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा का मंगलवार को दूसरा दिन है. परीक्षा को ले कर सरकार के द्वारा कई बार बैठक की गई. यहां तक की स्थनीय प्रशासन ने कई बार बैठकें भी की. लेकिन कदाचार मुक्त परीक्षा कराना अब भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. पहले दिन ही कदाचार की तस्वीरों ने तमाम इंतजामों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.
प्रशासनिक इंतजामों के बावजूद नकल
आपको बता दें कि परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर के इलाके में धारा 144 लगाने के निर्देश है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास फोटोस्टेट की दुकानों को परीक्षा के दौरान बंद कराए रखने का निर्देश दिया गया है और सभी थानाध्यक्षों को परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में जैमर लगाए गए हैं. इन सारे इंतजामों के बीच नकल कराने की ये तस्वीरें सामने आयी है.