भोजपुर: राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सभी अनुमंडल और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घरों से निकले लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. बरहरा प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दो अलग-अलग बाजारों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया.
इसे भी पढ़ें : भोजपुर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी, कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे ABVP कार्यकर्ता
थानाध्यक्ष ने चलाया चेकिंग अभियान
सरैंया, बलुआ बाजार में चले मास्क चेकिंग अभियान में दुकानदार, बाइक सवार, गाड़ी चालकों से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूला गया. कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रही है. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और लोगों की लापरवाही के मद्देनजर विभिन्न इलाकों में लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : भोजपुरः ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल को बनाया रण क्षेत्र, खूब बवाल काटा
लोगों से वसूला गया जुर्माना
सार्वजनिक स्थलों अथवा कार्यस्थल पर फेस मास्क या फेस कवर नहीं लगाए जाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी इलाकों के लोगों से कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किये जाने की लगातार अपील की जा रही है.