भोजपुर: बिहार के आरा में दहेज लोभियों ने बुलेट गाड़ी और महज चंद रुपए के लिए एक गर्भवती महिला की निर्मम हत्या (Married Woman Murdered In Bhojpur) कर दी है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव (Barauli Village in Bhojpur) की है. मृतका के मयके वालों ने उसके पति समेत ससुराल के लोगों पर गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना को अंजाम देने के बाद पति समेत ससुराल के सभी लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- नवादा: दहेज दानवों ने बाइक नहीं देने पर बहू का मर्डर कर शव किया गायब, 3 बच्चों का भी नहीं मिला सुराग
भोजपुर में विवाहिता की हत्या : मिली जानकारी के मुताबिक मृतका बरौली गांव निवासी रामचंद्र सिंह के बेटे संतोष कुमार यादव की 19 वर्षीय पत्नी रेणु कुमारी बताई जा रही है. जिसका मयके जमीरा है और उसके पिता राजेश्वर राय बताये जा रहें हैं. महिला के परिजनों के बताया की मेरी बेटी की हत्या उसके ससुरालवालों ने दहेज के लिए कर दी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई जिसके बाद मायके वाले और पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि खून से लथपथ रेणु घर में पड़ी हुई है और घर के सभी लोग फरार है. जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई. शव का पोस्टमार्टम कराने आए थाने के एएसआई ने घटना के संबंध में बड़ा बाबू से बात करने का हवाला देते हुए बस इतना बताया एक विवाहिता की हत्या की गई है, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
'उसकी शादी पिछले 1 दिसंबर 2021 को बरौली गांव निवासी संतोष कुमार यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बड़े ही धूमधाम से हुई थी. शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था और वो गर्भवती भी थी. इसी बीच इधर कुछ दिनों से रेणु के पति संतोष कुमार और उनके घर वाले दहेज में बुलेट गाड़ी और 2 लाख रुपए का डिमांड करने लगे. हमलोग गरीबी के कारण दहेज की रकम और बुलेट गाड़ी की मांग पूरी नहीं किए तो पति संतोष कुमार और उसके घरवालों ने रेणु की गला रेतकर हत्या कर दी.' - मृतका के परिजन