भोजपुरः बिहार के आरा में बस और पिकअप की टक्कर में कई लोग घायल हो गए. घटना जिले के घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पिरो-बिहिया स्टेट पथ पर तीनमूर्तियां गांव के समीप की है. इस हादसे में बस पर सवार यात्री और पीकप चालक सहित करीब दर्जन भर लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. भीषण सड़क हादसे के शिकार हुए घायलों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस डायल 112 टीम को दी. जहां सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.
यह भी पढ़ेंः Madhubani Road Accident: पिकअप और बाइक की टक्कर में दो की मौत, तीन गंभीर रूप से जख्मी
बीच सड़क पर पलट गई बसः इस दौरान जख्मियों में कुछ की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर दिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो महिला समेत तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस जगदीशपुर से बिहिया की ओर जा रही थी. तभी पिरों-बिहिया स्टेट हाईवे मार्ग पर तीनमूर्तियां के पास सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए. बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गई.
28 लोगों को हल्की चोट लगीः इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 28 लोगों में कुछ को आंशिक चोटें लगी. चालक समेत करीब दर्जन भर लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों में महिला युवती पुरुष और बुजुर्ग भी शामिल हैं. सड़क दुघर्टना में घायल अनुज तिवारी, मीरा देवी, विनोद चौधरी, ललिता देवी, सुगंधा देवी, आसमा खातून, प्रशांत कुमार, रूबी कुमारी, अरुण देवी, विनोद चौधरी, मीरा देवी, मनीषा कुमारी हैं, जो सभी जगदीशपुर और इसके आसपास के इलाके के रहने वाले लोग हैं. बहरहाल घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.