भोजपुर: बिहार पुलिस की बंदूकें एक बार फिर से बेबस नजर आई. ऐन मौके पर पुलिस की बंदूक धोखा (Many Guns Of Bihar Police Did Not Fire) दे गई. ये वीडियो बिहार के आरा जिले का है. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, आरजेडी के कद्दावर नेता और बिहार सरकार के पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिनारायण सिंह के निधन पर राजकीय सम्मान के दौरान अंतिम विदाई देने के समय ही बिहार पुलिस की बंदूकें टॉय टॉय फिस हो गई.
ये भी पढ़ें:गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान नीतीश कुमार के सामने 22 राइफलें हुईं फुस्स
बंदूकों के धोखा दे जाने के कारण वहां मौजूद पुलिस अधिकारी और बिहार पुलिस के जवानों की खूब किरकिरी हुई. वायरल हो रहा वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि पूर्व मंत्री के अंत्येष्टि के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें राजकीय सम्मान के तहत अंतिम विदाई के रूप में बंदूक से जैसे ही सलामी देने की कोशिश की गई, तभी उनकी बंदूकें धोखा दे जाती हैं.
इस दौरान वहां मौजूद जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन सहित अन्य अधिकारी अचंभित नजर आ रहे हैं. पीछे से कुछ लोग पुलिस जवानों को राइफल सही तरीके से रखने की सलाह भी दे रहे हैं और अधिकारी उनकी बात मान जवानों को हथियार सही तरीके से ऊपर रखने का निर्देश दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान कुछ बंदूकों से चली गोली ने अंतिम विदाई के रूप में दी जाने वाली सलामी की भरपाई कर दी. वहीं कुछ बंदूकें धोखा दे गई.
इस मामले को लेकर जब पुलिस के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने टाल मटोल करते हुए कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब बिहार पुलिस की बंदूकें दगाबाज निकली. इससे पहले भी आरा में शहीद जवान रमेश रंजन की अंतिम विदाई के दौरान बिहार पुलिस की बंदूकें धोखा दे गई थी.
वहीं हाल ही में बेगूसराय में शहीद ऋषि कुमार को अंतिम सलामी देते समय भी कई बंदूकें नहीं चली थी. इसके अलावा पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा की अंतिम विदाई के क्षण भी बिहार पुलिस की बंदूकें टांय-टांय फिस हो गई थी. जिससे बिहार पुलिस की किरकिरी भी हुई थी.
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस की फिर किरकिरी, शहीद ऋषि कुमार को अंतिम सलामी देते वक्त नहीं चलीं कई बंदूकें!
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP