भोजपुर(बड़हरा): हत्या के मामले में मृतक के भाई मदन चौधरी के बयान पर सिन्हा ओपी में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इलाके में चर्चा है कि चुनावी रंजिश को लेकर परमात्मा चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
गोली मारकर हत्या
परमात्मा चौधरी को घर से बुलाकर अपराधियों ने गोली मार दी. इस मामले में गांव के ही काशी यादव समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृतक के भाई मदन चौधरी ने सिन्हा ओपी में मामला दर्ज कराया. हत्या की इस घटना के बाद लोगों ने थाने का घेराव किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह होंगे JDU के अगले प्रदेश अध्यक्ष!
लोगों ने किया हंगामा
हत्या के पीछे की वजह रंजिश भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं लोगों के हंगामे के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि बाकियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.