भोजपुर: जिले के बिंहिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान चितरंजन दास के रूप में हुई है. वह बड़हरा के कोल्हरामपुर गांव का रहने वाला था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चितरंजन नारायणपुर गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था. उसे चक्कर आया और सड़क किनारे गिर गया. सड़क किनारे युवक को बेहोश देख गांव के लोग जुट गए. घटना की सूचना उसके ससुराल के लोगों को दी गई. इसके बाद चितरंजन की पत्नी और उसके घर के लोग आए और ऑटो से उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाने लगे.
यह भी पढ़ें- खेल के मैदान में विवाद, महज 2 रुपये के लिए ले ली जान!
अस्पताल पहुंचने से पहले ही चितरंजन की मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने बताया कि पिछले 6 माह से वह मायके में रह रही थी. पति अपनी बहन के यहां अगर्सनडा गांव में रहते थे.