ETV Bharat / state

भोजपुरः अपराधी होने के शक में भीड़ ने पीटा, 1 की मौत, 3 ने भागकर बचाई जान - भोजपुर की खबर

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है. जिससे पुछताछ की जा रही है. एसपी सुशील कुमार ने कहा कि दोषियों को 20 दिन के अंदर सजा दिलाई जाएगी.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 6:49 AM IST

भोजपुरः जिले के मोखलिसा गांव में लोगों ने अपराधी होने के शक में बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी. जिससे एक युवक की मौत हो गई और बाकि तीन ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बड़का चंदा निवासी विश्वनाथ राय का 19 वर्षीय बेटा पप्पू के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि बड़का चंदा निवासी सुनील राय के बेटे जय प्रकाश अपने तीन दोस्त पप्पू कुमार, गनपत और आमेंद्र के साथ बाइक से अपनी बहन के घर बीरमपुर से लौट रहा थे. इसी बीच मोखलिया गांव में लोगों को उनके अपराधी होने का शक हुआ. जिससे लोगों ने बाइक सवार पर हमला कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

भीड़ ने कर दी हत्या
जिसमें जय प्रकाश, गनपत और आमेंद्र अंधेरे का फायदा उठा कर वहां कर भागने में कामयाब रहे जबकि पप्पू कुमार को लोगों ने पकड़ लिया और बिना पूछताछ के उसे बुरी तरह पिट दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है. जिससे पुछताछ की जा रही है. एसपी सुशील कुमार ने कहा कि दोषियों को 20 दिन के अंदर सजा दिलाई जाएगी.

भोजपुरः जिले के मोखलिसा गांव में लोगों ने अपराधी होने के शक में बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी. जिससे एक युवक की मौत हो गई और बाकि तीन ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बड़का चंदा निवासी विश्वनाथ राय का 19 वर्षीय बेटा पप्पू के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि बड़का चंदा निवासी सुनील राय के बेटे जय प्रकाश अपने तीन दोस्त पप्पू कुमार, गनपत और आमेंद्र के साथ बाइक से अपनी बहन के घर बीरमपुर से लौट रहा थे. इसी बीच मोखलिया गांव में लोगों को उनके अपराधी होने का शक हुआ. जिससे लोगों ने बाइक सवार पर हमला कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

भीड़ ने कर दी हत्या
जिसमें जय प्रकाश, गनपत और आमेंद्र अंधेरे का फायदा उठा कर वहां कर भागने में कामयाब रहे जबकि पप्पू कुमार को लोगों ने पकड़ लिया और बिना पूछताछ के उसे बुरी तरह पिट दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है. जिससे पुछताछ की जा रही है. एसपी सुशील कुमार ने कहा कि दोषियों को 20 दिन के अंदर सजा दिलाई जाएगी.

Intro:भोजपुर
जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के मोखलिसा गांव में आक्रोशित भीड़ ने शक के आधार पर बाइक सवार तीन युवकों को बिना कुछ कहे पीटने लगे.जिसमें एक युवक को भीड़ ने पिट पिट कर हत्या कर दी.वही दो युवक अंधेरे का फायदा उठा भीड़ से भाग निकले व दूर खेत में भाग छुप गए.जिससे उनकी जान बच पायी.मृतक की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के बड़का चन्दा निवासी विश्वनाथ राय का 20 वर्षीय पुत्र पप्पु के रूप में की गई.Body:
मिली जानकारी के अनुसार एक चश्मदीद ने बताया कि रविवार रात आठ बजे वह अपने दोस्त की बहन के घर बीरमपुर गांव से बाइक से चन्दा लौट रहे थे.इसी बीच मोखलिसा गांव के समीप बाइक पर बैठे लोगों ने लगभग तीस की संख्या में लोगो को देखा.भीड़ ने रुकने का इशारा किया.लेकिन बाइक सवार गति तेज कर दी.इसी बीच युक्त पथ पर खड़े लोगो ने सामने से लाठी-डंडे से हमला कर दिया.जिससे बाइक सवार अनियंत्रत होकर गिर गया.इसी बीच भीड़ ने बिना कुछ कहे तीनो पर टूट पड़े.हालांकि इनमें से दो युवक गणपत और जयप्रकाश किसी तरह भीड़ से बच बगल के खेत मे छुप गए.भीड़ से बच निकला युवक ने इसकी सूचना परिजनों को दी.जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.और युवक को पीएचसी कोइलवर लाया.लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.इधर पुलिस ने शव को कब्जे में ले सोमवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौपा.Conclusion:
इस मामले में पुलिस ने मोखलिसा गांव में छापेमारी कर तीन लोगो को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है.मामले को लेकर कोइलवर पहुंचे भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने परिजनों से मुलाकात कर कहा दोषी जो भी हो उनपर निश्चित ही करवाई कर सजा दिलाएंगे.
वही बीडीओ वीर बहादुर पाठक व चन्दा मुखिया अखिलेश कुमार ने पीड़ित परिवार को समाजिक सुरक्षा के तहत बीस हजार व कबीर अंत्योष्टि के तहत तीन हजार रुपया दिया.मालूम हो कि पप्पू तीन भाइयों में बड़ा था.जो इंटर का छात्र था.इधर घटना की खबर मृतक की माँ आशा देवी को जैसे लगी दहाड़ मार रोने लगी वही पिता विश्वनाथ राय का आंसू थमने का नाम नही ले रहा था.

बाइट:- चौकीदार बिफन, घायल गनपत व जय प्रकाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.